भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सड़क की छाती पर चिपकी ज़िन्दगी १७ / शैलजा पाठक
Kavita Kosh से
तितलियों ने त्याग दिए रंगीन पंख
गौरय्या ने बेहिचक सौंप दी अपनी उड़ान
नन्ही सी गुडिय़ा ने एकदम से छोड़ दी रंगीन पेंसिल
आहत समय के घाव को सहला रहीं मक्खियाँ
हम एक घोषणा-पत्र लिख रहे
एक आवाज़ हो रहे हम बेरहम
समय के भरोसे टिका प्यार रेत की दीवार हो रहा
पंचायतें पेड़ों के नीचे चिता जलाये बैठी हैं
छुरियों पर, रेती गईं गर्दनों की आखिरी हिचकी है
इतने काले समय में हम मरने से बदतर जी रहे
प्रेम अलविदा कहता हुआ
दो टूक धरती की छाती में समा जाना चाहता है
मोमबत्तियों में जलाये जायेंगे धरे हुए प्रेम-पत्र
आखिरी बार रौशनी देखेगी धरती
फिर राख हो जायेगी
हम सबने कर दिए हस्ताक्षर
तुम फैसले सुनाना।