Last modified on 21 दिसम्बर 2015, at 15:14

सड़क की छाती पर चिपकी ज़िन्दगी ४ / शैलजा पाठक

धमाकों के बाद की सुबह
बड़ी अजनबी होती है
चेहरे नहीं पहचाने जाते

फटी सड़कों की छातियों पर
चिपकी होती है ज़िन्दगी
निशान सी।