भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सड़क की छाती पर चिपकी ज़िन्दगी ९ / शैलजा पाठक

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सूखे पत्तों सी
चरमरा रही
धरती
हरा हार गया

एक कुआं भागता है
गांव के रास्ते पर
Œप्यास पीछा करती है

समय से पहले मरे पेड़ों की
चिता पर
कुछ भूख सिकती है।