भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सड़क पर खड़े लोग / रेखा राजवंशी
Kavita Kosh से
कंगारूओं के देश में
मुझे याद आते हैं
सड़क पर खड़े लोग
अपनी बारी की प्रतीक्षा में
अथक अड़े लोग ।
लुटते, पिटते, बिकते
कटी पतंग से लड़खड़ाते
शराब पीकर बड़बड़ाते
और अपंगता के अपमान की
विवशता पर छटपटाते
नीति और राजनीति में
फर्क न कर पाते ।
वे लोग
जो अस्मिता को
तलाशने के पहले ही
भीड़ बन जाते हैं
कंगारूओं के देश में
मुझे वो लोग
याद आते हैं ।