भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सतपुड़ा / संजय अलंग
Kavita Kosh से
उत्कंठ भाल हरित खड़ा । सामने वो सतपुड़ा ॥
वितीपाती ठेठ से लड़ा । विदग्ध विख्यात यह बड़ा॥
मकरन्द भरा रहे अकड़ा । सुरभित सुफलित है बड़ा॥
तुरंगम नर्मदा,बैनगंगा से बढ़ा । जैसे बासंती पाँख पर चढ़ा॥
सर्व सुख भरा पड़ा । जब भी देख सतपुड़ा।।
सुरम्य परिमल यह टुकड़ा । शिफा से नहीं बिगड़ा॥
असचेत रहा तू खड़ा । बिगड़ विनष्ट होगा सतपुड़ा॥