Last modified on 23 अक्टूबर 2017, at 14:46

सतर्ष को संघर्ष का हथियार / सुरेश चंद्रा

कह लेना सुख हुआ
परिधियाँ लाँघ लीं

बोलियाँ दुख लगीं
चुप्पियाँ बाँध लीं

सतर्ष को संघर्ष का हथियार
दो मुँहा धार, दो मुँहा धार