भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सत्य / मनीष मूंदड़ा
Kavita Kosh से
मैं इस सत्य से परिचित हूँ
मैं एक छोटा कण हूँ
इस दैदिव्यमान सृष्टि में
मैं क्षणभंगुर हूँ
मैं इस सत्य से परिचित हूँ
जीवन होता मृत्यु को अग्रसर
हर पल, हर क्षण
एक बूँद हूँ
इस अलौकिक महासागर में
घुलता, विलीन होता मैं
मैं इस सत्य से परिचित हूँ
पंचतत्व से बना हूँ मैं
पंचतत्व में विलीन हो जाऊँगा मैं
ना रूप रहेगा, ना प्रारूप रहेगा
ना शब्दों का दंश रहेगा
ना व्यथा होगी, ना अहंकार होगा
ना भय होगा, ना तिरस्कार होगा
मैं इस सत्य से परिचित हूँ
सब का विलय होगा
एक सृजनआत्मा में
तुम, मैं, वो
हम सब...
एक ही भस्म
एक ही तत्व
एक ही लय
एक ही गंतव्य
क्या तुम इस सत्य से परिचित हो?