सदस्य:Manojsinghbhawuk
2 जनवरी 1976 को सीवान (बिहार) में जन्मे और रेणुकूट (उत्तर प्रदेश ) में पले- बढ़े मनोज भावुक भोजपुरी के सुप्रसिद्ध युवा साहित्यकार हैं। पिछले 15 सालों से देश और देश के बाहर (अफ्रीका और यूके में) भोजपुरी भाषा, साहित्य और संस्कृति के प्रचार-प्रसार में सक्रिय भावुक भोजपुरी सिनेमा, नाटक आदि के इतिहास पर किये गये अपने समग्र शोध के लिए भी पहचाने जाते हैं। अभिनय, एंकरिंग एवं पटकथा लेखन आदि विधाओं में गहरी रुचि रखने वाले मनोज दुनिया भर के भोजपुरी भाषा को समर्पित संस्थाओं के संस्थापक, सलाहकार और सदस्य हैं। तस्वीर जिंदगी के(ग़ज़ल-संग्रह) एवं चलनी में पानी (गीत-संग्रह) मनोज की चर्चित पुस्तके हैं। ‘तस्वीर जिन्दगी के’ तो इतना लोकप्रिय हुआ कि इसका दूसरा संस्करण प्रकाशित किया जा चुका है और इस पुस्तक को वर्ष 2006 के भारतीय भाषा परिषद सम्मान से नवाज़ा जा चुका है। एक भोजपुरी पुस्तक को पहली बार यह सम्मान दिया गया है। अभी हाल ही में भाऊराव देवरस सेवा न्यास,लखनऊ द्वारा मनोज भोजपुरी भाषा में उल्लेखनीय योगदान के लिए पंडित प्रताप नारायण मिश्र स्मृति-युवा साहित्यकार सम्मान २०१० से नवाजे गए हैं.
सम्प्रति-Creative head, हमार टीवी, नोएडा ई मेल-manojsinghbhawuk@yahoo.co.uk बेबसाइट- WWW.MANOJBHAWUK.COM मोबाइल नंबर-09958963981 अनुभव –15 वर्ष (भोजपुरी मीडिया में)
गीतकार / पटकथा लेखक / संपादक / फिल्म समीक्षक एंकर / कुशल मंच संचालक / रंगकर्मी / अभिनेता भोजपुरी रिसर्चर / देश विदेश में भोजपुरी का प्रचार प्रसार