भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सदा रहेंगे जागे / योगक्षेम / बृजनाथ श्रीवास्तव

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

माना
सच्चाई यह,
राहों में गहन अँधेरा है

फिर भी हम लिए मशालें
और बढ़ेंगे आगे
लड़कर अँधियारों से हम
सदा रहेंगे जागे

माना
कदम-कदम पर
काँटो का हुआ बसेरा है

हम साथ चलेंगे लेकर
अपने सारे घर को
ऊँच-नीच के भेद भुला
दूर करेंगे डर को

माना
डरकर भागा
पश्चिम का नया सपेरा है

इसी बिंदु से पुन: नई हम
राह बनायेंगे
विश्व-बंधुता क्षीण हुई जो
पुन: रचायेंगे

माना
बढ़ना है तो
थोड़ा सा अभी उजेरा है