भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सदियों से शोषित-प्रताड़ित दलित जन / लक्ष्मी नारायण सुधाकर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सदियों से शोषित-प्रताड़ित दलित जन
दासता की बेड़ियों में बँधे बिलखाते थे
अस्पृश्य-अन्त्यज्य-अधर्म, धर्म-शास्त्र कहें
अधिकार-वंचित से विवश अकुलाते थे
विद्या से विहीन धनहीन दीन पंगु बने
पशुओं के तुल्य द्विज उनको सताते थे
'सुधाकर' आम्बेडकर बाबा ने जगाया उन्हें
स्वाभिमान जगा छुटकारा दिलवाते थे!