भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सन्दर्भ खाड़ी युद्ध- इराक के बच्चे / रामकृष्‍ण पांडेय

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

1.
जिस तरह
जोर से खिलखिलाती है
मेरी बच्ची फूलों को देखकर
इराक के बच्चे
हँसते क्यों नहीं हैं

जिस तरह
ज़ोर से चिल्लाती है
मेरी बच्ची भूख लगने पर
इराक के बच्चे रोते क्यों नहीं हैं

इराक के बच्चे
हँसते क्यों नहीं हैं
इराक के बच्चे
रोते क्यों नहीं हैं

2.
गीध के पंजों में फँसे हैं
इराक के बच्चे
और दुनिया देख रही है
यह दृश्य
एक तमाशे की तरह

3.
इराक के बच्चे
भूखे हैं
उन्हें दूध चाहिए
इराक के बच्चे
बीमार हैं
उन्हें दवाइयाँ चाहिए
दूध पर
दवाइयों पर
किसका पहरा है

4.
मर जाएँगे
बहुत सारे इराक के बच्चे
फिर भी जिएँगे
बहुत सारे इराक के बच्चे
वे लोग चाहे जितनी भी
कोशिश कर लें
फिर भी बच जाएँगे
बहुत सारे इराक के बच्चे

5.
वे लोग पता लगाते थे
कि कहाँ वध हो रहा है
मनुष्यता का
कहाँ गला घोंटा जा रहा है
लोकतंत्र का
वे लोग पता लगाते थे
रूस में, चीन में, वियतनाम में
क्यूबा में, कम्बोडिया में, अफ़्गानिस्तान में
वे लोग पता लगाते थे
और पोथियाँ लिखते थे

उन्होंने कुछ नहीं लिखा
इराक के बच्चों के बारे में