भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सन्दूक / अनुक्रमणिका / नहा कर नही लौटा है बुद्ध
Kavita Kosh से
गलियों के भूलभुलैए के अन्त में आती है सीढ़ियाँ
चढ़ने पर जिनके पहुँचते हैं
हम उस कोठरी में जहाँ सामने कसीदा कढ़ी चादरें बिछी हैं
चादरों के पार हैं अतीत की कहानियाँ
झमझम धुँघरुओं की आवाज़ में नाचती हैं यादें
सन्दूक नामक भूला हुआ शब्द सुनता है
जिसके अन्दर और चादरें हैं
सौ साल पहले नवेली दुल्हन के साथ आईं
रेशम के धागे मुलायम हाथों से बँधे
उनसे अब भी निकलती है मादक किशोरी महक
ये गलियाँ गौरैयों के जाने के पहले
कहीं चली गई हैं
विलुप्त प्रजाति के जन्तुओं सी उनकी तस्वीरें बनाते हैं हम
और बच्चों को बतलाते हैं
जिनको जल्दी है कि
जादुई पर्दे पर कार्टून आने वाले हैं।