भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सन्नाटा / लता सिन्हा ‘ज्योतिर्मय’

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मौन हो चुके प्रेम महल में
सन्नाटे का शोर बहुत है
विरानी यादों की गलियाँ
प्रीत अस्थियों का जमघट है

दिल के टुकड़े बिखेर-बिखरे
हृदय रक्त से मन लथपथ है
श्वान नोचते आत्मिक बल
विश्वास प्रेम का क्षत-विक्षत है

प्रीत की अर्थी सजी सुमन से
विरह चिता बन उठी लपट है
दारुण दुख दिये मौन अगन
कल तक उपवन था अब मरघट है

धू-धू कर उठता प्रेम पीड़
भस्म हुआ ज्योतिर्मय तप है
जो गंध टीस हिय फैल रहा
शव स्नेह का अब दुर्गंधयुक्त है।