भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सन्नाटे का लान / केदारनाथ अग्रवाल
Kavita Kosh से
सन्नाटे का लान
दूब की दरी बिछाए
ओस चाटता है, रात में
आसमान से झरी
पवन के पाँव पकड़े
चहारदीवारी में कैद
बाहर हुआती है,
देश की राजनीति
संसदीय लोकतंत्र के पक्ष में
डूब गए सूरज को पुकारती।
रचनाकाल: १३-०७-१९७७, बाँदा