भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सन्त हिरदाराम / प्रेमशंकर शुक्ल
Kavita Kosh से
तुम्हारे बैरागढ़ी छोर पर
सन्त हिरदाराम की एक पावन कुटिया है
बड़ी झील !
यह सन्त सादगी और मानवीय करुणा का अवतार है
जीव-सेवा और प्रेम जिसकी दिनचर्या है
आज के बाज़ारू वक़्त में ऐसे सन्त का होना
ठगने-लूटने की प्रवृत्त्ाि का सच्चा निषेध है
कुछ दिनों पहले अपने भौतिक शरीर से
जा चुका है यह सन्त
पर उसके सुयश और संकल्प का
आज भी लोगों की आत्मा में अँजोर है
तुमने तो देखा है उस सन्त का सत्कर्म बड़ी झील !
उस सन्त की आँखें तुम्हें भी तो निहारती थीं
बहुत मान से