भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपना जब मर जाए / मल्सोमि जैकब / यादवेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सपना जब मर जाए
तब मुँह से रुलाई भी
मुश्किल से निकलेगी
इसलिए बैठकर बहा लो आँसू
 
कुछ पल दुःख मना लो
फिर उसकी लाश कहीं दूर जाकर
गाड़ आओ ताकि
कभी नज़र न पड़े ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : यादवेन्द्र