भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपना / किरण मिश्रा
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
बिना बुलाए
मैं घूम आती हूँ
धरा के चप्पे-चप्पे पर
समुद्र, पहाड़ नदियों और जंगलो में
आकाश में चाँद सितारों में
महल में खेत में खलियानों में
और ले आती हूँ सपनो से अपना बचपन
बिना वीजा और पासपोर्ट के