भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपने कब अपने थे / राजेश शर्मा 'बेक़दरा'
Kavita Kosh से
सपने भी कब अपने थे
नींदों ने गिरवी रखे थे
हर स्वप्न अधूरा दीखता हैं
जब से वो रूठा लगता हैं
आज उनसे बात हुई तो
जग महका महका लगता है
यूँ अचानक उसके आने से
ऐसा क्यों होने लगता हैं
प्रेम छलावा जग में ऐसा
सबको ही ये डसता हैं
कभी प्रेम अगन मे जलता है
कभी छुपके नीर बहाता हैं