Last modified on 30 अक्टूबर 2021, at 02:40

सपने / ली मिन-युंग / देवेश पथ सारिया

हमने कोशिश की
अपनी धरती पर
एक वतन खड़ा करने की

इस द्वीप का नाम
हमें सपनों में याद आता है

हमारे सपनों में है
छिपा हुआ इतिहास
और भूले हुए नाम ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : देवेश पथ सारिया