भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सपनों की सेज / जितेन्द्र सोनी
Kavita Kosh से
उगते सूरज के साथ
झोंपड़पट्टी से निकले
अधनंगे शरीर ने
उम्मीदों का सहारा पाकर
कुछ बनने की चाह में
स्वयं को झोंक दिया
सीमेंट के जंगलों में
शरीर का रोम - रोम
श्रम-स्वेद से चमकता हुआ
मशीन की तरह
जुटा रहा
और शाम तक
छल लिया गया
वह अधनंगा शरीर
हमेशा की तरह
क्योंकि
अपने पसीने से सींचकर
उसने
वैभव का कद
और ऊँचा कर दिया
फिर याचक की तरह
हाथ फैलाकर
कुलबुलाती आंतों के लिए
खैरात की बैसाखी लेकर
सुबह के सपनों को
कंधा देने के बाद
वह
अधनंगा शरीर
रात को आकर
जमीन पर सो गया
ताकि फिर अगली सुबह
सजा सके
सपनों की सेज !