भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सपेरा / फुलवारी / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सांप दिखाता गली गली।
अपना वह अब्बास अली॥
कैसा अजब सपेरा है।
सब पर जादू फेरा है॥
बीन बजाता है इठलाता।
खोल पिटारा दिखलाता॥
सांप देख हम डर जाते।
बस चुपके से घर जाते॥