सप्तपदी / लीना मल्होत्रा

तुम्हारे पास सिगरेट थी
मेरे पास सूरज
सप्तपदी में दोनों ही शामिल न थे !

फिर जब मैंने
सूरज को धो-पोंछकर, चमकाकर फलक पर रखा
तो धरती क्यों गाढ़े धुएँ से भर गई

क्या तुम्हारी सिगरेट मेरे सूरज से जलती थी ?

इस पृष्ठ को बेहतर बनाने में मदद करें!

Keep track of this page and all changes to it.