सफल हुआ जो वही सिकंदर। 
खुशी जो अन्दर वही है बाहर॥
पनाह नदियों को कौन देता
अगर न होता बड़ा समंदर। 
कली-कुसुम के सगे हैं काँटे
खड़े हिफाज़त में हैं जो तनकर। 
उदास रातें हँसेगी फिर से
चढ़ेंगे ज्यो ही सजन नज़र पर। 
बड़ा ही मुश्किल ये काम यारो
मगर न बैठेंगे आज थककर। 
उछल के पारा गया है ऊपर
उमस है, गर्मी बहुत है किंकर।