भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है / शहबाज़ ख्वाज़ा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सफ़र का एक नया सिलसिला बनाना है
अब आसमान तलक रास्ता बनाना है

तलाशते है अभी हम-सफ़र भी खोए हुए
कि मंज़िलो से उधर रास्ता बनाना है

समेटना है अभी हर्फ़ हर्फ़ हुस्न तिरा
ग़ज़ल को अपनी तिरा आईना बनाना है

मुझे ये ज़िद है कभी चाँद को असीर करूँ
सो अब के झील में एक दाएरा बनाना है

सुकूत-ए-शाम-ए-अलम तू ही कुछ बता कि तुझे
कहाँ पे ख़्वाब कहाँ रत-जगा बनाना है

उसी को आँख में तस्वीर करते रहते है
अब उस से हट के हैं और क्या बनाना है

दर-ए-हवस पे कहाँ तक झुकाएँ सर ‘शहबाज’
ज़रूरतों को कहाँ तक ख़ुदा बनाना है