भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सफ़र की धूप ने चेहरा उजाल रक्खा था / सिदरा सहर इमरान

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सफ़र की धूप ने चेहरा उजाल रक्खा था
वो मर गया तो सिरहाने विसाल रक्खा था

हसीन चेहरे कशीदा किए थे मिट्टी से
बला का ख़ाक में हुस्न ओ जमाल रक्खा था

वो हाशियों में तिरे सुर्मगीं मोहब्बत थी
कि आइनों में कोई अक्स डाल रक्खा था

फ़लक की साँस उखड़ने लगी तो राज़ खुला
कि आसमाँ को ज़मीं ने संभाल रक्खा था

तिरा उरूज था सूरज के मांद पड़ने तक
मिरे नसीब में शब सा ज़वाल रक्खा था

हिसार-ए-ख़्वाब से बाहर कभी निकल न सकूँ
बिछा के राह में पल्कों का जाल रक्खा था

वो एक शख़्स जो वक़्त-ए-ज़वाल मुझ से मिला
सुनहरी आँखों मं उस की मलाल रक्खा था

किसी को सहरा-नवर्दी से इश्क़ लाहक़ था
किसी को शौक़ पे घर से निकाल रक्खा था

उसी ने ज़हर उंडेला है मेरी नस नस में
जो आस्तीन में इक साँप पाल रक्खा था