Last modified on 18 फ़रवरी 2019, at 03:58

सफ़र में अब नहीं पर / विकास जोशी

सफ़र में अब नहीं पर आबलापाई नहीं जाती
हमारी रास्तों से यूं शनासाई नहीं जाती

रहें हम महफ़िलों में या रहें दुनिया के मेले में
अकेला छोड़ कर लेकिन ये तन्हाई नहीं जाती

निगाहों के इशारे भी मुहब्बत भी अलामत हैं
सभी बातें ज़ुबानी ही तो बतलाई नहीं जाती

बड़ी नाज़ुक सी है डोरी ये रिश्तों की बताऊं क्या
उलझ इक बार गर जाए तो सुलझाई नहीं जाती

लगाए कोई भी कितने यहाँ चेहरों पे चेहरे ही
हक़ीक़त आईने से फिर भी झुठलाई नहीं जाती

न जाने ख्व़ाब हैं कितने तमन्नाएं खिलौनों सी
मगर ये ज़िन्दगी इनसे तो बहलाई नहीं जाती

कहानी ज़िन्दगी की यूं तो दिलकश है मगर ”वाहिद”
कोई इक बार जो पढ़ ले तो दुहराई नहीं जाती