भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सफ़र / कमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मुखपृष्ठ  » रचनाकारों की सूची  » रचनाकार: पंजाबी के कवि  » संग्रह: आज की पंजाबी कविता
»  सफ़र


अकेले
लम्बा सफ़र तय करते-करते
थक कर चूर हो चुका है
मेरा एक पैर

जहाँ से दो पैरों से चली थी
वापस उसी जगह पर
एक पैर से नहीं पहुँचा जा सकता

और एक पैर से
किसी भी सूरत में नाचा भी नहीं जा सकता
न घुंघुरू बांध कर
न जंजीर पहन कर।