भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सफ़ीने का सफ़र / रेशमा हिंगोरानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जिस इश्क की खा़तिर था गँवाया सब कुछ,
उस इश्क को ही आज, हम गँवा आए!

लुटा के सब,
लौट आए हैं,
उसी दुनिया में,

जहाँ न ग़म है अब,
न ज़िंदगी का कोई सबब...

बस एक सूनेपन का सागर है,
सफीना<ref>कश्ती, नाव</ref> डूब रहा है जिसमें!

मार्च 1996

शब्दार्थ
<references/>