भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबके दिल में ग़म होता है / इरशाद खान सिकंदर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबके दिल में ग़म होता है
सिर्फ़ ज़ियादा कम होता है

चोट लगे तो रोकर देखो
आंसू भी मरहम होता है

ख़त लिखता हूँ जब जब उसको
तब तब काग़ज़ नम होता है

ख़ामोशी के अंदर देखो
शोर सा इक हरदम होता है
 
गहराई से सोच के देखो
शोला भी शबनम होता है