भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबमें ही जिसका चलन है / अमरेन्द्र
Kavita Kosh से
सबमें ही जिसका चलन है
वह समय का व्याकरण है
क्यों घोटाले ये गमन हैं
मुल्क अपना है वतन है
जिन्दगी द्वारे खड़ी है
मौत आँगन में मगन है
बहर मुतकारिब से पहले
क्यों नहीं कहते यगन है
एक मेरा दोस्त है जो
आस्तिन में गेहुँअन है
बेसुरे के राग को वह
लोभ में कहता यमन है
आदमी है इस सदी का
आवरण पर आवरण है
सच को सच अमरेन्द्र का ये
बोल जाना आदतन है।