भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबरी की मनोदशा / महेन्द्र मिश्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

मीठे-मीठे चीख-चीख धरी थी बैर,
हेर-हेर बेर-बेर माँगि-माँगि खाई है।
बेर की मिठाई को सराहें राम बेर-बेर,
ढेर-ढेर लखन जू से करत बराई है।
आज लों ना खाई जैसी आज बैर खाई,
कभी भूलके ना पाई जैसी प्रेम की मिठाई है।
द्विज महेन्द्र अति आनंद निरखत मुखारविन्द,
सबरी की सच्चाई आज भक्ति वर पाई है।