भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबसे अधिक ऊँचाई पर / नरेश अग्रवाल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हमने अनगिनत सीढ़ियाँ पार की होंगी
और अब हम सबसे अधिक ऊँचाई पर हैं
यहाँ से दिखलाई देता है
पूरा का पूरा शहर एक साथ
जितना हमने सोचा था उससे बहुत बड़ा
सामने की सड़क पर सबसे अधिक आवाजाही है
घरों में छतें कहीं कंक्रीट की हैं तो कहीं टीन की
और उस बड़ी झील पर भी
बना लिये हैं लोगों ने घर
जिससे छोटी हो गयी है झील
फिर भी काफी जगह बची है
जिन पर चल रहे हैं शिकारे
सैलानियों को मस्ती भरी सैर कराते हुए
उन पहाड़ों की ओर भी खड़ी हैं बहुत सी नावें
लोगों का इंतजार करती हुई
और सूरज डूब रहा है धीरे-धीरे
मानो इस झील में ही
जिसके रंग से रंगीन हो गयी है सारी झील