Last modified on 20 मई 2014, at 20:15

सबसे अहम बात यह है-2 / शशिप्रकाश

सबसे अहम बात यह है
कि हमारे पैर नहीं हैं
घिसे हुए जूते ।

हमारे लोग नहीं हैं
अंगोरा खरगोश।

हम ऐसे आतुर चक्के नहीं हैं
जिन्हें एक खड़-खड़ करती
ज़ंग लगी चेन भी
घुमा सके
अपनी मर्जी के मुताबिक ।