भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबसे खतरनाक समय / रूपा सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबसे खतरनाक समय शुरू हो रहा है
जब मैं कर लूँगी खुलेआम प्यार ।
निकल पडूँगी अर्धरात्रि दरवाज़े से
नदियों में औंटती, भीगती, अघाती
लौट आऊँगी अदृश्य दरवाज़े से
घनघोर भीतर ।

अब तक देखे थे जितने सपने
सबको बुहार कर करूँगी बाहर ।
सीझने दूँगी चूल्हे पर सारे तकाजों को
पकड़ से छूट गए पलों को
सजा लूँगी नई हाण्डी मैं
और कह दूँगी अपनी
कौंधती इन्द्रियों से
रहें वे हमेशा तैयार मासूम आहटों के लिए ।

आज दिग्विजय पर निकली हूँ मैं
स्त्रीत्व के सारे हथियार साथ लिए
सबसे ख़तरनाक समय शुरू हो रहा है
जब करने लगी हूँ मैं ख़ुद से ही प्यार ।