भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबसे ज्यादा / हरप्रीत कौर
Kavita Kosh से
सबसे ज्यादा चाहा तुम्हें
सबसे ज्यादा जिया बेटी के साथ
खेला बहन से सबसे ज्यादा
सबसे ज्यादा पकड़े जुगनू
सबसे ज्यादा देखा नीला रंग
एक नदी से मिला हर शाम
एक लड़की से ले ली विदा
सबसे ज्यादा छिपाया दुनिया से
सबसे ज्यादा झुका पिता के आगे
इस वर्ष सबसे ज्यादा उदास था मैं
रोया सबसे ज्यादा माँ के आगे