भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबसे पहले हटे लोग ये / अमरेन्द्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबसे पहले हटे लोग ये
आपस में ही बटे लोग ये

जरासंध बनने की सोचे
बीचो-बीच से फटे लोग ये

मेरी बातें ना समझेंगे
कुछ शब्दों को रटे लोग ये

मैंने उनका दोष बताया
मुझे मारने जुटे लोग ये

जिनको छाँट-छाँट कर लाया
पहले से थे छटे लोग ये

कभी लूट ले सकते तुमको
इतने सारे लुटे लोग ये

तलवारों की जान सहमती
जुड़ आए फिर कटे लोग ये।