भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबसे पहले / कुमार रवींद्र

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबसे पहले
उन्हें आरती का अवसर दो

जो सपनों की थाती के
हक़दार सही हैं
यानी बच्चे
निपट मूढ़मति
जो कहलाते
यानी जो हैं मन के सच्चे

जिनकी है
झोली खाली- उनको यह वर दो

रहा हाशिए पर जो
सारी उम्र
उसी का पहला हक़ है
उस कुम्हार का
जिसने सिरजा
हाँ, पूजा का यह दीपक है

उसका दीया
उसके हाथों में धर दो

जो सीपी को
शंख बनाते
वही पुजारी हैं मंदिर के
देव उसी
भोले किशोर के
जिसके पाँव सहज हैं थिरके

सौंप उन्हें ही
भोले भंडारी का घर दो