भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सबसे बढ़कर है आजादी / प्रकाश मनु
Kavita Kosh से
सबसे बढ़कर है आजादी,
सिखा गए हैं नेहरू-गाँधी!
सबसे सुंदर देश हमारा
दुनिया का सरताज सितारा,
बलिदानों की इस धरती ने
हर दुश्मन की अकड़ भुला दी!
अमन-चैन है अपना नारा
फैलाएँगे हम उजियारा,
स्वर्ग बनाएँगे दुनिया को-
नहीं चाहते हम बर्बादी!
हंसी-खुशी सबको अपनाओ
सबको सच्ची राह दिखाओ,
मानवता का धर्म यही है-
यही सिखाता चर्खा-खादी!