Last modified on 16 फ़रवरी 2010, at 01:18

सबसे सुन्दर आदत के बारे में / कात्यायनी

उन्हें अच्छा लगता है
लूट और तबाही का मिट जाना
इस दुनिया से।
नैसर्गिक लगता है उन्हें
कि लोग प्यार करें अपने लोगों से
और अपनी मेहनत से।
उन्हें स्वाभाविक लगता है कि
लोग वह करें जो उनकी क्षमता हो
और पाएँ वह
जो उनकी ज़रूरत हो।
इसलिए वे कोशिश करते हैं
आदतन,
ताउम्र,
बिना थके हुए
ऐसा कुछ करते रहने की
कि वह हो सके
जो अच्छा है,
नैसर्गिक और स्वाभाविक है।

रचनाकाल : नवम्बर, 1992