भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबाब गर नहीं मुमकिन तो कुछ अज़ाब करें / कांतिमोहन 'सोज़'

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सबाब गर नहीं मुमकिन तो कुछ अज़ाब करें ।
तक़ाज़ागीर जनूं का अभी हिसाब करें ।।

सुना है उसके यहाँ कुछ कमी है रौग़न की
शहीद अपना लहू नज़्रे-आफ़ताब करें ।

मुजाहिदीने-वफ़ा<ref>वफ़ा का योद्धा</ref> रात चढ़ती आती है
कहीं से आतिशे-गुमकर्दा<ref>आग जो खो गई थी</ref> दस्तयाब करें ।

सवाल एक नहीं सौ हैं और कठिन भी हैं
हमें क़बूल नहीं उसको लाजवाब करें ।

हमारे दिल में भी क़तरा हो नूर का शायद
उसे भी दे के उजाले को कामयाब करें ।

यहाँ तो दारो-रसन<ref>फाँसी का तख़्ता और फन्दा</ref> तेग़-ओ-सम<ref>ख़ंजर और ज़हऱ</ref> सभी कुछ है
खुली है छूट कि जो चाहे इन्तखाब करें ।

जनूने-सोज़ ने बुत को खुदा बनाया था
बज़िद हैं आज उसे खानुमांख़राब करें ।।

शब्दार्थ
<references/>