भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सबेरा / महेन्द्र भटनागर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

.
  हर रोज़ सबेरा होता है !
.
  ज्यों ही दूर गगन में उड़कर
यह काली-काली रात गयी-
झट सूरज पूरब से आकर
बिखरा देता है धूप नयी !
जग जाता है ‘जिम्मी’ मेरा
  फिर और न पलभर सोता है !
हर रोज़ सबेरा होता है !
.
चिड़ियाँ घर-घर में चीं-चीं
शोर मचातीं, गाती आतीं,
सोई ‘जीजी’ को शरमातीं
और जगाकर उड़-उड़ जातीं,
सब अपने कामों में लगते
आराम सभी का खोता है !
हर रोज़ सबेरा होता है !
.
टन-टन बजती घंटी चलते
धरती पर जब दो बैल बड़े
देखो हल लेकर जाने को
हैं, कितने पथ पर कृषक खड़े,
खेतों में जाकर इसी समय
‘होरी’ फसलें बोता है !
हर रोज़ सबेरा होता है !