भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब का ख़्वाब / मख़दूम मोहिउद्दीन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वो शबे मय वो शबे महताब, मेरी ही न थी
वो तो सबका ख़्वाब था
वो जो मेरा ख़्वाब कहलाता था, मेरा ही न था
वो तो बस का ख़्वाब था
साय-ए-गेसू में बस जाने के अरमाँ दिल में थे
मेरे दिल में ही न थे
वो तो सबका ख़्वाब था
लाख दिल होते थे लेकिन
जब धड़कते थे तो इक दिल की तरह
जब मचलते थे तो इक दिल की तरह
जब उछलते थे त इक्दिल की तरह
जब महक उठते तो दुनिया का महक उठता था दिल
वोल्गा का, यांग्सी का, नील का, गंगा का दिल
आप में इक गर्मी-ए-एहसास होती थी
नहीं मालूम वो क्या हो गई
चाँदनी-सी मेरे दिल के पास होती थी
नहीं मालूम वो क्या हो गई ।