भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सब कुछ, कुछ-कुछ / राग तेलंग
Kavita Kosh से
हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।
कुछ को जानता नहीं था
तब तक कुछ नहीं था
कुछ को जब जाना
पता चला
सब कुछ के होने का
सब कुछ भी
सब नहीं
यह समझा
कुछ नहीं से शुरूकर
अब नहीं कहता
जानता कुछ नहीं
न ही
जानता सब कुछ
बस
समझता हूं
कुछ-कुछ ।