Last modified on 25 दिसम्बर 2019, at 21:00

सब सुधरेगा लेकिन कब तक / हरि फ़ैज़ाबादी

सब सुधरेगा लेकिन कब तक
युग बदलेगा लेकिन कब तक

माना मुफ़लिस के बच्चे का
मन तरसेगा लेकिन कब तक

पेट दिया तो हल भी उसका
वो बख़्शेगा लेकिन कब तक

चलो पूछ लें रहबर मुश्किल
हल कर देगा लेकिन कब तक

अभी उम्र है अभी तुम्हारा
दिल मचलेगा लेकिन कब तक

चलो मान लें बिगड़ा उसका
पग सँभलेगा लेकिन कब तक

प्यासे जब तक हैं धरती से
जल निकलेगा लेकिन कब तक