भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सब सुधरेगा लेकिन कब तक / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

सब सुधरेगा लेकिन कब तक
युग बदलेगा लेकिन कब तक

माना मुफ़लिस के बच्चे का
मन तरसेगा लेकिन कब तक

पेट दिया तो हल भी उसका
वो बख़्शेगा लेकिन कब तक

चलो पूछ लें रहबर मुश्किल
हल कर देगा लेकिन कब तक

अभी उम्र है अभी तुम्हारा
दिल मचलेगा लेकिन कब तक

चलो मान लें बिगड़ा उसका
पग सँभलेगा लेकिन कब तक

प्यासे जब तक हैं धरती से
जल निकलेगा लेकिन कब तक