Last modified on 1 दिसम्बर 2018, at 19:50

सभा-सम्मेलनों में / अहमेद फ़ौआद नेग़्म / राजेश चन्द्र

क्रान्तिकारी, जिप्सी,
बकवादी
गिरहकट, झपटमार

मिल कर बैठा करते हैं
सभा-सम्मेलनों में
चॉकलेट बार और मिठाइयाँ
चुभलाते हुए ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : राजेश चन्द्र