भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
सभी को हसरतें मिलती जहाँ पर / अंजनी कुमार सुमन
Kavita Kosh से
सभी को हसरतें मिलती जहाँ पर
बड़ी मुश्किल से पहुँचे हैं वहाँ पर
यहाँ भी दलदली दुष्वारियाँ हैं
बताओ पाँव फिर रक्खे कहाँ पर
करूँगा जब सजावट देख लेना
अभी तो सब जहाँ का है तहाँ पर
बनी अब तक नहीं है बात मेरी
कहा दिलदार ने हर बार हाँ पर
ठहाकों में रहा मौजूद वह भी
कभी निकला नहीं है हूँ न हाँ पर