भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

सभी तरह के दर्दों में / डोरिस कारेवा / प्रिय दर्शन

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 हर तरह के दर्द में
जो हमें घेरते हैं
देर-सबेर
हम एक को चुनते हैं
और इसे अपने अन्दर
उतर जाने देते हैं
अपनी आत्माओं को ढालने के लिए
यह हमारी नियति है
हमारा आत्मारोपित दर्द;
यही हमारे अन्तर्तम में बसा सार और स्वरूप है ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : प्रिय दर्शन

और लीजिए, अब यही कविता अँग्रेज़ी अनुवाद में पढ़िए
            Doris Kareva
             Of all pains

Of all pains
that seize us,
sooner or later
we choose one
and let it
pour into us
to cast our
spirits. That is
our fate,
the self-casting pain;
that is our innermost
essence and form.

Translated by Doris Kareva and Andres Aule