भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समंदरों में सराब और ख़ुश्कियों में गिर्दाब देखता है / सिराज अजमली
Kavita Kosh से
समंदरों में सराब और ख़ुश्कियों में गिर्दाब देखता है
वो जागते और राह चलते अजब अजब ख़्वाब देखता है
कभी तो रिश्तों को ख़ून के भी फ़रेब ओ वहम ओ गुमान समझा
कभी वो नर्ग़े में दुश्मनों के हुजूम-ए-अहबाब देखता है
शनावारी रास आए ऐसी समंदरों में ही घर बना ले
कभी तलाश-ए-गुहर में अपने तईं वो ग़र्क़ाब देखता है
कभी तक़द्दुस-ए-तवाफ़ का सा करे है तारी वो जिस्म ओ जाँ पर
सरों पे गिरता हुआ लानतों का मीज़ाब देखता है