भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

समझदार किसिम के लोग / समझदार किसिम के लोग / लालित्य ललित

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
धोखे देने वाले
जरा समझदार किसिम के
लोग हैं
उन्हें नहीं परवाह
कि
मिलावटी वस्तुओं के सेवन से
आपके गुर्दंे हो खराब
या
किडनियां बोल जाएं
उन्हें मतलब हैं
अपने मुनाफे से
जिसमें वे
अक्सर कामयाब रहते हें
ये
धोखे देने वाले लोग
गेंडे की खाल के
कपड़े पहनते हैं
जो
आसानी से नजर
नहीं आते बाजार में
और आज का बाजार
इन खालवालों से
भरा पड़ा है
क्या ढूंढ़ रहे हो
भाई साहब