भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
समझा के किया आपने अहसान बहुत / कृपाशंकर श्रीवास्तव 'विश्वास'
Kavita Kosh से
समझा के किया आपने अहसान बहुत
दौलत पे करे कोई न अभिमान बहुत।
मत बात कहो ऐसी भड़क आग उठे
बस्ती में कई लोग हैं नादान बहुत।
बातों में कभी उसकी न आना ही भला
उल्फ़त का करे जो ऐलान बहुत।
कल रात लगा हाथ कोई माथ पे है
करते हैं तेरे ख़्वाब परेशान बहुत।
दरिया की लहर ख़ूब गिनी साथ तेरे
आते हैं वो पल याद मेरी जान बहुत।
मिलते ही कई टुकड़े कलेजे के हुए हैं
ऐ दोस्त नज़र तेरी है शैतान बहुत।
'विश्वास' गली आज भी भूली न जहां
मचले थे कभी झूम के अरमान बहुत।